उत्तरकाशी

उत्तरकाशी धराली में बादल फटने से तबाही: 6 की मौत, बचाव अभियान तेज

उत्तरकाशी:  हर्षिल के धराली गांव में बादल फटने से मची भयानक तबाही के बाद बुधवार को बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। मौसम खुलने के साथ ही सुबह से बचाव कार्य तेज हो गया है और आईटीबीपी के हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। सुबह 9:30 बजे तक कुल 44 लोगों को हेलीकॉप्टर से मातली हेलीपैड पहुंचाया जा चुका है, जहां से उन्हें उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है।

धराली

आपदा की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मातली हेलीपैड पहुंचे और बचाए गए लोगों से मिले। उन्होंने प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मियों से भी चर्चा की, जो शीघ्र ही धराली पहुंचकर बचाव कार्यों में तेजी लाएंगे। घटना में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर भेजा गया है। धराली से निकाले गए एक घायल व्यक्ति को भी एयरलिफ्ट करके मातली हेलीपैड लाया गया, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए भेजा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि मौसम अनुकूल रहने पर बचाव अभियान को और तेज किया जाएगा और लापता लोगों की तलाश जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली से निकाले गए लोगों से बातचीत की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली से निकाले गए लोगों से बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button