उत्तराखंडसामाजिक

जिलाधिकारी सविन बंसल ने तहसील सदर का किया औचक निरीक्षण

देहरादून

शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने तहसील सदर का किया औचक निरीक्षण। जिलाधिकारी आज तेज वर्षा के बीच सुबह 9ः50 बजे तहसील सदर पंहुचे। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करते हुए देरी से आने वाले कार्मिकों को चेतावनी जारी की ।

 

10ः30 बजे बाद आने वाले कार्मिकों का 01 दिन के वेतन रोकने के भी दिए निर्देश। सुस्त कार्य प्रणाली पर डब्लू.बी.एन, ए.डब्लू.बी.एन के तबादले को किया आदेशित।

 

जिलाधिकारी ने कार्यालयों में जनमानस हेतु आदर्श माहौल स्थापित करने तथा जनमासन के साथ व्यवहार में सौम्यता रखने तथा आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में सीढीयों पर गंदगी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई व्यवस्था हेतु लगाए गए ठेकेदार पर अर्थदण्ड की कार्यवाही के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी के निर्देशो के अनुपालन में नगर निगम द्वारा सम्बन्धित ठेकेदार पर 01 लाख का अर्थदण्ड लगया।

 

साथ ही तहसील परिसर में लिफ्ट खराब होने पर नाराजगी जाहिर की। मौके पर मौजूद एमडीडीए के अधिकारियों ने बताया कि लिफ्ट पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने 01 माह के भीतर लिफ्ट ठीक कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button