देहरादून

दून पुलिस ने भटके दो मासूमों को ढूंढकर परिजनों से मिलाया, चेहरे पर लौटी मुस्कान

देहरादून: दून पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दो मासूम बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों से मिलाया। जानकारी के अनुसार, 27 अगस्त को आसरा ट्रस्ट की अध्यापिका ने थाना कैंट को सूचना दी कि सिटी बोर्ड स्कूल खुड़बुड़ा में पढ़ने वाले 6 और 4 वर्षीय दो बच्चे स्कूल बस से बिंदाल पुल पर उतारे जाने के बाद घर नहीं पहुंचे।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई और आस-पास के थानों को सतर्क करते हुए बच्चों की खोज शुरू कर दी। अथक प्रयासों और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को लस्याल चौक, इंद्रानगर क्षेत्र से सकुशल बरामद किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे खेल-खेल में रास्ता भटककर वहां तक पहुंच गए थे। पुलिस ने बच्चों को चौकी लाकर उनकी माता को सुपुर्द किया। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने दून पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button