दून पुलिस की उपद्रवी छात्रों पर सख्ती, 12 हॉस्टल/पीजी में की आकस्मिक चेकिंग, 6 संचालकों पर जुर्माना

देहरादून: उपद्रवी छात्रों और अव्यवस्था की शिकायतों पर दून पुलिस ने प्रेमनगर क्षेत्र के विधौली इलाके में सख्त कार्रवाई करते हुए देर रात 12 बॉयज हॉस्टल और पीजी में आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान लगभग 200 छात्रों को पुलिस ने ब्रीफ कर सख्त हिदायत दी कि गुंडागर्दी और उपद्रवी गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
पुलिस जांच में पाया गया कि 6 हॉस्टल/पीजी संचालकों ने अपने यहां रह रहे छात्रों का सत्यापन नहीं कराया था। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 60,000 रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही सभी संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि हॉस्टल/पीजी में सुरक्षा गार्ड नियुक्त करें और छात्रों के आने-जाने का विवरण रजिस्टर में दर्ज करना अनिवार्य होगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने छात्रों और संचालकों को साफ चेतावनी दी कि ड्रग्स सेवन या बिक्री, उपद्रव, गुटबाजी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर न केवल पुलिस की ओर से सख्त कानूनी कार्यवाही होगी, बल्कि संबंधित शिक्षण संस्थानों को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।