उत्तराखंडदेहरादून

महिला और बाल अपराधों पर दून पुलिस की सख्त कार्रवाई —

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, गुमशुदा नाबालिग 24 घंटे में बरामद

देहरादून:  महिला एवं बाल अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक ओर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी ओर 24 घंटे के भीतर गुमशुदा नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।

पहला मामला — युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सेलाकुई निवासी एक युवती ने थाना सेलाकुई में तहरीर दी कि मनमोहन पुत्र सुधीर कुमार ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई में मु.अ.सं. 87/2025, धारा 351(3)/69 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थाना सेलाकुई में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने सुरागरसी, पतारसी और मुखबिर तंत्र की सक्रियता से आरोपी का पता लगाया और उसे सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

नाम: मनमोहन पुत्र सुधीर कुमार

निवासी: गगरिया, लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)

वर्तमान पता: शिव मंदिर, सेलाकुई

आयु: 30 वर्ष

दूसरा मामला — 24 घंटे में मिली गुमशुदा नाबालिग की सकुशल बरामदगी

थाना सेलाकुई क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपने 15 वर्षीय पुत्र के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना सेलाकुई में मु.अ.सं. 131/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने गुमशुदा बालक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले, दोस्तों से पूछताछ की और संभावित ठिकानों की तलाशी ली। पुलिस की तेज कार्रवाई और अथक प्रयासों से मात्र 24 घंटे के भीतर नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।

नाबालिग को सुरक्षित देखकर परिजन भावुक हो गए और दून पुलिस की तत्परता और संवेदनशील कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button