उत्तराखंडदेहरादून

दून पुलिस की बड़ी कामयाबी: 53 लाख के 228 गुम मोबाइल बरामद

देहरादून: साइबर क्राइम सेल देहरादून की मेहनत रंग लाई है। अलग-अलग क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइल फोनों को ट्रेस कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सर्विलांस और तकनीकी जांच के माध्यम से 53 लाख 53 हजार 546 रुपये मूल्य के 228 स्मार्टफोन बरामद किए और उनके असली स्वामियों को लौटाए।

 

पुलिस की पहल से खिले चेहरों पर मुस्कान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा-निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत मोबाइल रिकवरी की प्रक्रिया तेज की गई। पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बरामद मोबाइलों को स्वामियों को सौंपा गया। अपने फोन वापस पाकर लोग भावुक हो उठे और दून पुलिस की सराहना करते हुए आभार जताया।

कैसे मिली सफलता

साइबर क्राइम सेल की टीम ने CEIR पोर्टल और तकनीकी सर्विलांस की मदद से न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि बाहरी राज्यों से भी मोबाइल रिकवर किए। लगातार मेहनत और लगन के बाद टीम ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।

बरामदगी का विवरण

कुल मोबाइल फोन: 228

कुल कीमत: ₹53,53,546 (तेरपन लाख तिरपन हजार पांच सौ छियालिस रुपये)

पुलिस टीम का योगदान

मोबाइल बरामदगी अभियान में साइबर क्राइम सेल और एसओजी की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

कुश मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ साइबर

अंकित कण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन्स

निरीक्षक गिरीश चन्द्र शर्मा, प्रभारी साइबर क्राइम सेल

निर्मल भट्ट, मुख्य आरक्षी

भरत सिंह रावत, हेड कांस्टेबल

रचना निराला, महिला कांस्टेबल

सूरज रावत, कांस्टेबल

रेनू कल्याण, महिला कांस्टेबल

किरन कुमार, हेड कांस्टेबल एसओजी

आशीष, कांस्टेबल एसओजी

जनपद थानों में CEIR पोर्टल पर नियुक्त कर्मी

अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि लालच में आकर किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल और पहचान पत्र के मोबाइल फोन न खरीदें। ऐसा करना न सिर्फ अवैध है बल्कि अपराध को बढ़ावा भी देता है।

पूर्व में भी मिली सफलता

साइबर क्राइम सेल देहरादून की टीम इससे पहले भी कई गुम हुए मोबाइल बरामद कर स्वामियों को सौंप चुकी है। पुलिस का मानना है कि जनता की जागरूकता और सहयोग से अपराध पर और अधिक प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button