रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुए हादसे के चौथे दिन लगभग चार लोगों को केदारनाथ से लिंचोली तक पैदल लाया गया, जहां से इन्हें बारी-बारी से हेलीकॉप्टर के माध्यम से चारधाम हेलीपैड, शेरसी हेलीपैड आदि स्थानों पर लाया गया। वर्तमान में रेस्क्यू कार्य को लेकर पांच हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। लिंचोली तथा भीमबली से लगभग 560 लोगों तथा केदारनाथ से 80 लोगों सहित 640 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
अब तक चार दिनों में हेली की मदद से 2622 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया। भीमबली तथा लिंचोली से पैदल मार्ग से अब तक कुल 567 लोगों को चौमासी कालीमठ तक लाया गया। इसी प्रकार गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग तक कुल 7185 लोगों को वापस लाया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 10,374 लोगों को वापस लाया गया है। वर्तमान में गौरीकुण्ड से सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। गौरीकुण्ड में कोई भी यात्री शेष नहीं है। वर्तमान में वहां पर रहने वाले स्थानीय निवासी, दुकानदार, डोली पालकी संचालक, घोड़े खच्चर संचालक आदि रह रहें हैं। वर्तमान में भीमबली तथा लिंचोली से भी अधिकांश यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। वर्तमान में लिंचोली में लगभग 50 यात्री रूके है।
वर्तमान में केदारनाथ धाम में लगभग 350 यात्री रूके हुए हैं। इनके अलावा तीर्थ पुरोहित, स्थानीय दुकानदार, स्थानीय निवासी, पालकी, डोली संचालक, घोड़े खच्चर संचालक आदि भी हैं।
बीकेटीसी कराएगी यात्रियों को निःशुल्क आवास उपलब्ध
रुद्रप्रयाग। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की आपात परिस्थितियों में यात्रियों की हर संभव मदद की जाए। सड़क मार्ग बाधित होने पर मंदिर समिति अपने सभी विश्राम गृहों में तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क आवास की सुविधा उपलब्ध कराएगी। विश्राम गृहों की व्यापक स्तर पर मरम्मत कार्य करा कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। अध्यक्ष अजेंद्र के निर्देश पर केदारनाथ धाम में फँसे यात्रियों की बीकेटीसीकी ओर से हर संभव मदद की जा रही है। संत स्वामी संविदानंद की ओर से सावन माह में बाबा केदार की विशेष पूजन के लिए लाए गए कई क्विंटल फलों को बीकेटीसी यात्रियों को बाँट रही है। इसके साथ ही जीएमवीएन के साथ मिल कर भंडारा भी संचालित किया जा रहा है।
केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर रेस्क्यू अभियान जारी
रूद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर रेस्क्यू एव सर्च अभियान पांचवे दिन भी जारी है। रविवार देर शाम तक स्निफर डॉग की मदद से सर्च अभियान जारी रहा। लिनचोली से रामबाड़ा क्षेत्र तक सर्च अभियान पूरा किया जा चुका है जिसमें अब तक किसी व्यत्तिफ के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।
सोमवार तड़के से डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड रामबाड़ा से भीमबली क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर चुके हैं। सोमवार को केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है। एमआई चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है जबकि चिनूक गौचर हवाई पटृी पर यात्रियों को उतरेगा। इन यात्रियों को लिनचोली से एयर लिफ्ट कर शेरसी हैलीपैड पर उतारा जाएगा। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीमें जंगल एव मंदाकिनी नदी के आसपास भी लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। सुबह 09 बजे तक 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई एव चिनूक एव छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किए जा चुके हैं।