
चमोली: सोमवार शाम 6:47:18 बजे उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई है। इसका केंद्र चमोली क्षेत्र में धरातल से लगभग 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
भूकंप का विवरण:
समय: 18:47:18 IST
अक्षांश: 30.50° N
देशांतर: 79.34° E
गहराई: 5 किमी
केंद्र: चमोली, उत्तराखंड
प्रशासन के अनुसार, अब तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति पर सतत निगरानी रखे हुए है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।