Jammu & Kashmir

उधमपुर में मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने सेना के चार आतंकियों को घेरा, राजौरी में भी जारी है सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर:  जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, बिहाली क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।

जम्मू जोन के आईजी भीमसेन टूटी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को घेर रखा है। इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात किए गए हैं।

उधर, राजौरी जिले के नियंत्रण रेखा  से सटे केरी सेक्टर के बारात गाला क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन सघन तलाशी अभियान जारी है। मंगलवार सुबह पाकिस्तानी सेना की मदद से 3 से 4 आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन सतर्क भारतीय जवानों ने उन्हें गोलीबारी कर खदेड़ दिया। इस दौरान एक आतंकी ढेर हो गया था, जिसका शव देर रात तक एलओसी पर पड़ा रहा।

सूत्रों के मुताबिक, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तानी सेना की मदद से अन्य आतंकी उसका शव उठा कर ले गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी अभियान तेज कर दिया है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी है और सेना हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button