
कोरोना काल के बाद दो सालों बाद बढ़ी आंगनवाड़ी केंद्रों को रौन
डोईवाला- दो साल से कोरोना की वजह से स्कूल कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र बंद थे, जिससे बच्चों को पठन- पाठन में परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था। किउंकि स्कूलों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही थी, पर आंगनवाड़ी केंद्र पूरी तरह बंद रहे।
अब जैसे-जैसे कोरोना का ग्राफ कम हुवा तो वहीं जिंदगी पटरी पर लौटनी शुरू हो गयी है। और स्कूल कॉलेज के साथ आंगनवाड़ी केंद्र भी खुल चुके हैं। और केंद्रों पर पहली जैसी रौनक आने लगी है।
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर उमा बिजल्वाण ने बताया कि कोरोना काल मे आंगनवाड़ी वर्कर्स ने निस्वार्थ भाव से सरहानीय कार्य किया है। जिसमें घर- घर टेक होम राशन वितरण करने के साथ ही आमजन को राहत पहुंचाने का काम किया है। ओर अब आंगनवाड़ी केंद्र खुलने से केंद्रों में बच्चों भी आने शुरू हो गये हैं, जिससे अभिभावक भी खुश नज़र आ रहे हैं। हालांकि कोरोना अभी पूरी तरह नही गया है, सभी केंद्रों पर इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वहीं लच्छीवाला बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा सिंह ने सभी आंगनवाड़ी वर्करों को कोरना गाइडलाइंस का सही तरह पालन करने की अपील की है।