केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया. रील और वीडियो बनाने वाले ऐसे लोगों पर उत्तराखंड पुलिस ने जुर्माना लगाया है. पुलिस ने 84 लोगों से जुर्माने के तौर पर 30 हजार रुपये भी वसूले हैं. बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने मंदिर की मर्यादा का ख्याल रखने के लिए परिसर में रील बनाने पर पाबंदी लगा दी है.
आज-कल रील बनाने का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. जहां भी नई उम्र के ये यूथ जाते हैं बिना जगह की मर्यादा का ख्याल रखे रील बनाने लगते हैं, लेकिन केदारनाथ मंदिर परिसर में अब रील बनाने वालों को सरकार ने सबक सिखाना शुरू कर दिया है. केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने वाले 84 लोगों की पहचान कर उनका चालान काटा गया है जिससे सरकारी खजाने में 30 हजार रुपये जमा हुए हैं.