देहरादून
करनपुर स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया। अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी, जिसकी जांच की जा रही है।
आग शनिवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे लगी। यहां गुरविंद्र सिंह निवासी सीमेंट रोड की फर्नीचर की दुकान में आग लगी थी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दो वाटर टेंडर से आग बुझानी शुरू की, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास की दुकानों तक भी पहुंचने का खतरा मंडरा रहा था। इसी बीच दो और वाटर टेंडर को बुलाया गया। फायरकर्मियों ने तीन तरफ से आग पर पानी की बौछार शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद रवि ने बताया कि आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया है। अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर सर्विस की टीम दुकान संचालक के साथ मिलकर नुकसान का आकलन भी कर रही है। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। हालांकि, पूरी जांच होने के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा।
मोहकमपुर में सीवरेज के पाइपों में लगी थी आगI
शनिवार को ही एक और अग्निकांड हुआ था। रात करीब 10 बजे मोहकमपुर में मौसम विज्ञान केंद्र के बाहर रखे कुछ प्लास्टिक के पाइपों में आग लगी थी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग से ये पाइप पूरी तरह जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि ये पाइप सीवरेज के थे, जिन्हें कुछ दिनों बाद क्षेत्र की सड़कों के नीचे दबाया जाना था। इसी के लिए ये करीब एक माह पहले रखे गए थे। बताया जा रहा है कि यहां किसी ने कूड़ा जलाया, जिससे आग इन पाइपों ने भी पकड़ ली।