मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विभिन्न विकास प्रस्तावों को दी मंजूरी

देहरादून: मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने राज्य के विभिन्न विकास कार्यों को धरातल पर समयबद्धता, उत्कृष्ट गुणवत्ता और प्रभावी क्रियान्वयन की सख्त हिदायतें दी हैं। उन्होंने राजकीय भवनों के निर्माण में उत्तराखंड की पारंपरिक वास्तुशैली और ग्रीन बिल्डिंग मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा और सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाएं।
मुख्य सचिव ने सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति (EFC) की बैठक में राज्य के मेडिकल कॉलेजों के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण के लिए 19,989.32 लाख रुपये की लागत से उपकरणों की आपूर्ति और स्थापना के प्रस्ताव को अनुमोदित किया।
इसके अलावा, बैठक में निम्नलिखित परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई:
- बलियानाला, नैनीताल: 29,893 लाख रुपये के उपचारात्मक कार्यों का पुनरीक्षित आगणन।
- श्री यमुनोत्री धाम मंदिर, उत्तरकाशी: 1,956.85 लाख रुपये की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्य।
- महिला हॉस्टल और मीडिया भवन, चमोली: 2,031.56 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य।
- राजकीय पॉलीटेक्निक, गरुड़ और सतपुली: 2,328.29 लाख और 1,268.70 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण।
- वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून: 2,416.88 लाख रुपये की लागत से एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण।
- धर्मपुर, देहरादून: 5,564.89 लाख रुपये की लागत से आरओबी निर्माण का पुनरीक्षित आगणन।
- पटेलनगर (पूर्वी) वितरण प्रणाली, देहरादून: 1,256.47 लाख रुपये की लागत से एसएएससीआई कार्यक्रम के तहत योजना।
- इंदिरानगर सीमाद्वार पेयजल योजना, देहरादून: 2,169.96 लाख रुपये का संशोधित प्राक्कलन।
- संस्कृति लोक कालोनी पेयजल योजना: 1,458.76 लाख रुपये की लागत से परियोजना।
- कमला पैलेस और जीएमएस रोड क्षेत्र, देहरादून: 2,037.29 लाख रुपये की लागत से नलकूप निर्माण और वितरण प्रणाली।
बैठक में सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, श्री पंकज कुमार पांडेय, श्री शैलेश बगौली, डॉ. आर. राजेश कुमार, श्री विनोद कुमार सुमन और वित्त, पेयजल, शिक्षा, सिंचाई व नियोजन विभागों के अपर सचिव भी उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी कार्य उच्च गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूर्ण किए जाएं।