पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी: एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, कल से 2 रुपये महंगा मिलेगा ईंधन

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ने जा रहा है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इसके चलते मंगलवार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सीधा 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो जाएगी।
सरकार द्वारा सोमवार को जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया कि अब पेट्रोल पर कुल उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। यह वृद्धि आज रात 12 बजे से ही लागू हो जाएगी।
Central Government raises excise duty by Rs 2 each on petrol and diesel: Department of Revenue notification pic.twitter.com/WjOiv1E9ch
— ANI (@ANI) April 7, 2025
सरकार ने इस फैसले के पीछे वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बने तनावपूर्ण हालातों को जिम्मेदार ठहराया है। खासतौर पर ट्रंप प्रशासन की ओर से घोषित जवाबी टैरिफ के चलते वैश्विक बाज़ार में अस्थिरता बढ़ी है, जिसका असर भारत के तेल आयात पर भी देखा जा रहा है।
इस बढ़ोतरी के बाद अब देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें नए सिरे से तय की जाएंगी। जहां पहले ही महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, अब तेल की कीमतों में बढ़ोतरी सीधे ट्रांसपोर्ट और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर भी असर डालेगी।
इस फैसले पर विपक्ष ने भी केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। विपक्षी दलों का कहना है कि जनता पहले ही महंगाई से त्रस्त है, और अब इस तरह के फैसले जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसे हैं।