
हरिद्वार, 12 सितंबर 2025: थाना सिडकुल क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने और सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वाले चार युवकों को हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी के खिलाफ BNSS की धारा 170 के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक 11 सितंबर को थाना क्षेत्र अंतर्गत चार व्यक्ति सार्वजनिक मार्ग पर शोर-शराबा कर रहे थे और राहगीरों के लिए बाधा उत्पन्न कर रहे थे। सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिसकर्मियों द्वारा पहले युवकों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने निर्देशों की अवहेलना की। इसके बाद चारों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया शुरू की गई।
आरोपितों के नाम और विवरण:
शगुन, पुत्र कपिल यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम बुढ़ानपुर माफी, थाना नौगाँव सादात, जिला अमरोहा (उत्तर प्रदेश)
रक्षित, पुत्र राजकुमार, उम्र 23 वर्ष, निवासी पित्थुपुरा, थाना श्योहारा, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश)
शुभम, पुत्र मदन, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम संसारपुर, थाना बेहट, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
अजीत, पुत्र सुखबीर सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम कुल्यासू, थाना चोडसेंड, जिला पौड़ी गढ़वाल
वर्तमान पता: उपरोक्त सभी युवक सलेमपुर महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार में रह रहे हैं।
पुलिस टीम:
उप निरीक्षक अनिल बिष्ट
कांस्टेबल कुलदीप डिमरी
PRD जवान राकेश कुमार
हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी