Uncategorized

संघर्ष से आत्मनिर्भरता तक: मालदेवता की रेखा चौहान बनीं ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा

एनआरएलएम से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में सुदृढ़ हो रहा महिलाओं का भविष्य:-सीडीओ

देहरादून: रायपुर ब्लॉक के गांव मालदेवता निवासी रेखा चौहान ने अपने संघर्षों को पीछे छोड़ते हुए ब्यूटी पार्लर और कॉस्मेटिक शॉप के जरिए आत्मनिर्भरता की नई मिसाल कायम की है। आज रेखा हर महीने 20 हजार रुपये से अधिक की आय अर्जित कर रही हैं और अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं।

सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश में संघर्ष करते हुए रेखा ने वर्ष 2021 में जिला प्रशासन की कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) ड्राइव से जुड़कर “प्रगति स्वयं सहायता समूह” का गठन किया। प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता मिलने के बाद उन्होंने ब्यूटी पार्लर एवं कॉस्मेटिक शॉप शुरू की। गांव में इस तरह की सुविधा न होने के कारण उन्हें अच्छा काम मिला और समूह की आर्थिकी मजबूत हुई।

रेखा चौहान अब नियमित तौर पर 10 हजार रुपये और शादी-ब्याह सीजन में 20 हजार रुपये से अधिक की मासिक आय अर्जित कर रही हैं। उन्होंने न केवल खुद को आत्मनिर्भर बनाया बल्कि समूह की अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षित कर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत ग्राम पंचायत मालदेवता के प्रगति स्वयं सहायता समूह को 50 हजार रुपये सीसीएल और 30 हजार रुपये सीआईएफ की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। इससे समूह की महिलाएं आजीविका अर्जित कर रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं।

रेखा चौहान की सफलता यह साबित करती है कि सही दिशा और सहयोग मिलने पर ग्रामीण महिलाएं भी आर्थिक रूप से सशक्त होकर समाज में नई पहचान बना सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button