उत्तराखंडशिक्षास्पोर्ट्स

जीआरडी एकेडमी निरंजनपुर में वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन 

देहरादून

जीआरडी एकेडमी निरंजनपुर में शनिवार को वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि के रूप में मधु भट्ट, उपाध्यक्ष, उत्तराखंड संस्कृति साहित्य कला परिषद, देहरादून एवं विशेष अतिथि के रूप में कई बार मिस्टर उत्तराखंड रह चुके सुभाष धनखड़ के साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी मोहित शेरावत उपस्थित रहे। मुख्य अतीथि ने वार्षिक खेल उत्सव उड़ान का शुभारम्भ दीपक प्रज्ज्वलन से किया। तत्पश्चात छात्रों ने मार्च पास्ट कर अपने अपने हाउसों के झंडे लहराए। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे 100 मी, 200मी, 4 ग, 100 रिले रेस का आयोजन किया गया। तथा विभिन्न रेसों का आयोजन भी किया गया। लड़कों में 100 मी ग्रुप सी में नितिन चंद व लड़कियों में इवाना प्रथम स्थान पर रही। वहीं 200 मी ग्रुप बी लड़कों में उमर व लड़कियों में आयुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने ं छात्र-छात्राओं के विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की तथा प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया। विद्यार्थियों की आकर्षक प्रस्तुतियों पर संस्थान का पूरा कैंपस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। छात्रों के जुनून व ईमानदारी के साथ प्रतिस्पर्धा को देखते हुए स्कूल के प्रधनाचार्य परमप्रीत सिंह ग्रेवाल ने छात्रों के शारीरिक फिटनेस व टीम वर्क की सराहना करते हुए उन्हें आवश्यक जीवन कौशल को विकसित करने में खेल के महत्व को बताया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन करते हुए ओवरऑल बेस्ट हाउस तथा मार्च पास्ट ट्राफी दोनो ही जोरावर हाउस के नाम हुई। इस उपलक्ष्य पर स्कूल मेनेजमेंट से चेयरमैन सरदार राजा सिंह, कबीर ओबेरॉय, लता गुप्ता, आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button