INDIA
शेयर बाजार की शानदार शुरुआत: सेंसेक्स 78,000 के पार, निफ्टी में भी जोरदार उछाल

घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार सातवें दिन जारी है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 418.54 अंक की बढ़त के साथ 78,402.92 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 107.85 अंक उछलकर 23,766.20 पर ट्रेड कर रहा है।
बाजार में इस तेजी के पीछे मजबूत कॉर्पोरेट नतीजे, विदेशी निवेश और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों का योगदान माना जा रहा है।
वहीं, मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 85.64 पर आ गया।
विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और सकारात्मक आर्थिक संकेतों के चलते बाजार में यह मजबूती बनी हुई है। आगे की दिशा के लिए निवेशकों की नजर आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक संकेतों पर बनी रहेगी।