हरिद्वार: भेल कर्मचारी की कार में घुस गया 12 फीट लंबा अजगर, मची अफरा-तफरी

हरिद्वार: हरिद्वार के बीएचईएल प्लांट में एक घटना सामने आई है जहां एक भेल कर्मचारी की कार में विशालकाय अजगर घुसकर बैठ गया। यह असामान्य घटना तब हुई जब 12 फीट लंबे अजगर ने कार के इंजन के पास कुंडली मारकर आराम की मुद्रा में बैठने का फैसला किया।
जैसे ही कार के मालिक ने अपनी गाड़ी खोली और अजगर को देखा, उसके होश उड़ गए और वह दहशत में आ गया। इस अनोखी घटना की खबर तुरंत फैल गई और देखते ही देखते बीएचईएल प्लांट परिसर में अन्य कर्मचारियों की भीड़ जमा हो गई। सभी लोग इस विशालकाय सांप को कार के अंदर बैठा देखकर आश्चर्यचकित और डरे हुए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई ताकि विशेषज्ञों की मदद से अजगर को सुरक्षित तरीके से निकाला जा सके। हालांकि, वन विभाग की टीम के पहुंचने का इंतजार न करते हुए बहादुर भेल कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाई और सावधानीपूर्वक अजगर को कार से बाहर निकालने में कामयाब रहे।
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि औद्योगिक क्षेत्रों में भी वन्यजीव अक्सर आ जाते हैं, खासकर जब ये क्षेत्र प्राकृतिक आवासों के नजदीक स्थित होते हैं। बीएचईएल प्लांट के कर्मचारियों की इस घटना में दिखाई गई बहादुरी सराहनीय है, हालांकि ऐसी स्थितियों में हमेशा वन विभाग के विशेषज्ञों की मदद लेना ही बेहतर होता है।
अजगर को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।