हरिद्वार: लक्सर पुलिस की छापेमारी, अवैध कच्ची शराब बना रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार: हरिद्वार जिले में आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए अवैध कच्ची शराब तैयार कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 20 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण (भट्टी) बरामद किए गए, जबकि मौके से लगभग 250 लीटर लाहन नष्ट किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बिजेन्द्र (26 वर्ष), प्रमोद (38 वर्ष), और सोनू (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सभी ग्राम धारिवाला, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार के निवासी हैं।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन सिंह चौहान, कांस्टेबल अमित रावत, संजय पंवार, रघुनाथ व बीरेन्द्र शामिल रहे। लगातार की जा रही ऐसी कार्यवाहियों से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।