
दिनांक 11/09/2025 को थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत निवासरत सत्यपाल ने हाजिर थाना सिड़कुल आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उसने अवगत कराया की दिनांक 14/07/25 को मेट्रो अस्पताल सिडकुल के पास से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति उसका वीवो फोन छीनकर भाग गए हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 478/25 धारा 304(2) BNS बनाम अज्ञात पंजिकृत किया गया।
खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने दिनांक 11.9.2025 को IMC चोक से नवोदय नगर की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 संदिग्ध के सकपकाने पर शक होने पर उन्हे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनकी जेब से 06 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए।
बरामद मोबाइल फोनों के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि दोनों संदिग्ध ने ये सभी फोन सिडकुल क्षेत्र से छीने थे। बरामद फोनों के IMEI नंबर चेक किए गए तो उक्त मोबाइल फोनों के साथ ही वह मोबाइल भी मौजूद मिला जो दिनांक 14/09/25 को मेट्रो अस्पताल के पास से छीना गया था।
दोनों आरोपित को मौके से हिरासत पुलिस लेकर मुकदमे में 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई। आरोपियों को आज ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
विवरण आरोपित-
1-प्रियांशु पुत्र निर्मल निवासी हेत्तमपुर थाना सिडकुल उम्र 20 वर्ष।
2-प्रवेश पुत्र पूर्णचंद्र निवासी पदार पदार्था थाना पथरी जिला हरिद्वार।
बरामदगी
1. एक अदद मोबाइल फोन (संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 478 /2005 धारा 304 (2)BNS थाना सिडकुल)
2. एक अदद मोटरसाइकिलUK08BC-8203
3. 05 अन्य मोबाइल फोन (एप्पल, सैमसंग आदि)
पुलिस टीम-
1- एडिशनल उप निरीक्षक संजय चौहान
2- कॉस्टेबल सुनील तोमर
3- कांस्टेबल रिरिपेंद्र कैंतुरा