
देहरादून: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून द्वारा जिले में अलर्ट जारी करते हुए संपूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में हाई अलर्ट के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद की सीमाओं पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन और व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सतर्कता बरती जा रही है।
जनता से सहयोग की अपील
SSP देहरादून ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था होगी और कड़ी
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जरूरत पड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। विशेष रूप से पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।