
Bihar : गोपालगंज के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक दुखद घटना घटी जब शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग के एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। सिपाया पॉलिटेक्निक के पास गश्त के दौरान 30 वर्षीय अभिषेक शर्मा और उनके जितेंद्र कुमार की बाइक में एक शराब तस्कर ने जानबूझकर जोरदार टक्कर मारी। हादसे में अभिषेक शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जबकि जितेंद्र कुमार का इलाज जारी है।
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगालखाड़ गांव निवासी अभिषेक शर्मा 2019 में होमगार्ड में भर्ती हुए थे। घटना के तुरंत बाद शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। अभिषेक की आकस्मिक मौत की खबर उनके गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। इस घटना से उत्पाद विभाग के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस शराब तस्कर की तलाश में जुटी है और मामले की गहरी जांच की जा रही है।