उत्तराखंड

पिटकुल निदेशक मंडल की 99वीं बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय, माणा गांव हिमस्खलन पर आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश

पिटकुल की दिनांक 28.02.2025 को सम्पन्न 99वीं निदेशक मण्डल की बैठक लिये गये महत्पवूर्ण निर्णय

पिटकुल की दिनांक 28.02.2025 को सम्पन्न 99वीं निदेशक मण्डल की बैठक में पिटकुल के विभिन्न सबस्टेशनों को तकनीकी रूप से उच्चीकृत करने के संबंध में महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए। इस पर निदेशक मण्डल ने विस्तृत चर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावों पर विचार किया गया और स्वीकृति प्रदान की गई:

  1. 220/33 केवी सबस्टेशन जाफरपुर और 220/132/33 केवी सबस्टेशन कमलुआगंजा पर सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) की आपूर्ति और निर्माण के लिए डीपीआर और ई-टेंडर संख्या CE/TandC/PTCUL/HLD/02/2024-25 के अवार्ड पर विचार कर स्वीकृति दी गई।

  2. स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर उत्तराखंड (SLDC) के लिए अगली पीढ़ी (Next Generation) के सुरक्षा संचालन केंद्र की स्थापना के लिए डीपीआर पर विचार कर स्वीकृति दी गई।

  3. पीएसडीएफ (PSDF) फंडिंग के लिए PTCUL में परियोजना नवीनीकरण और संरक्षण प्रणाली (Stage&II) के डीपीआर पर विचार कर स्वीकृति प्रदान की गई।

माणा गांव में हुए हिमस्खलन की दुखद दुर्घटना के संबंध में पिटकुल का निर्देश

उत्तराखंड के माणा गांव में हुई हिमस्खलन की दुखद दुर्घटना के संबंध में पिटकुल प्रबंधन ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। प्रबंधन द्वारा निर्देश दिया गया कि 132 केवी परि०एवंअनु० उपसंस्थान, श्रीनगर के अधिशासी अभियंता को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि वे अपनी टीम के साथ माणा गांव के पास स्थित पिटकुल के विद्युत उपकेंद्र (66 केवी मारवाड़ी जोशीमठ) पर उपस्थित रहें और पारेषण स्तर से विद्युत आपूर्ति को निर्बाध रूप से जारी रखें।

इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड को पिटकुल द्वारा हर संभव मदद प्रदान करने की बात सुनिश्चित की गई। उच्च अधिकारियों को समय-समय पर अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक की अध्यक्षता और उपस्थित अधिकारीगण

यह बैठक  राधा रतूड़ी, मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वतंत्र निदेशक  एस0 रविशंकर,  पराग गुप्ता,  अरविन्द कुमार बर्थवाल, प्रबंध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी, निदेशक (परिचालन)  जी0एस0 बुदियाल, कम्पनी सचिव  अरुण सबरवाल, महाप्रबंधक (वित्त)  अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबंधक (मा0सं0)  अनुपम सिंह, मुख्य अभियंता  मनोज कुमार, महाप्रबंधक (वित्त)  पंकज कुमार, अधीक्षण अभियंता  डी0पी0 सिंह, और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button