उत्तर प्रदेशसामाजिक

गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित होंगे औद्योगिक क्लस्टर, युवाओं को मिलेगा रोजगार: योगी

 

शाहजहांपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शाहजहांपुर के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर नवनिर्मित 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दो और तीन मई को प्रस्तावित लड़ाकू विमानों की लैंडिंग कार्यक्रम की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा कि इसके किनारे औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना का निर्णय वर्ष 2019 के प्रयागराज कुंभ के दौरान लिया गया था। इसका उद्देश्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ना है। वर्ष 2020 में कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद कार्यों में तेजी लाई गई। 594 किलोमीटर लंबा यह छह लेन का एक्सप्रेसवे भविष्य में आठ लेन तक विस्तारित किया जाएगा। इसके लिए 18,000 एकड़ भूमि किसानों से खरीदी गई, जिसकी लागत 36,230 करोड़ रुपये रही। इस परियोजना का निर्माण यूपीडा (UPEIDA) के माध्यम से कराया जा रहा है और इसका कार्य नवंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद, आगरा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। साथ ही महाकुंभ के दृष्टिगत मेरठ से हरिद्वार, काशी, पूर्वांचल, गाजीपुर, शक्तिनगर और सोनभद्र तक कनेक्टिविटी परियोजनाएं विकसित की जाएंगी।

लैंडिंग के दौरान भी सुगम रहेगा यातायात
गौरतलब है कि शाहजहांपुर में बनी हवाई पट्टी छह लेन की है, जिसकी कुल लंबाई पांच किलोमीटर है। इसके दोनों ओर चौड़ी सड़कों का निर्माण किया गया है। पटरी के बाद लगभग ढाई मीटर चौड़ी ड्रेन और फिर दोनों ओर दस-दस मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई है। इमरजेंसी में विमान लैंडिंग के दौरान यातायात बाधित नहीं होगा, क्योंकि वाहन ड्रेन और सड़क के माध्यम से सुरक्षित आवागमन कर सकेंगे।

योगी जैसी सरकार की हो रही अन्य राज्यों में भी मांग
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी आठ वर्षों की सेवा ने प्रदेश की छवि बदली है। उत्तर प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है और अब अन्य राज्यों में भी लोग योगी जैसी सरकार की मांग कर रहे हैं। उन्होंने शाहजहांपुर को 12 से अधिक विकास कार्यों की सौगात मिलने का भी उल्लेख किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button