
देहरादून।
उत्तराखंड बीजेपी में चुनाव जीतने के बाद अब जहां नए सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है … वही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री पद को लेकर नेताओं के दिल्ली दौरे भी शुरू हो गए है । पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली हाईकमान को धन्यवाद कहने के लिए जा रहे हैं .. जिसके कोई और दूसरे कयास नहीं लगाए जाने चाहिए । बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में एक बार फिर मिथक तोड़ते हुए भाजपा ने लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की और दो तिहाई से ज्यादा का बहुमत प्राप्त किया है …ऐसे में पीएम मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करने के लिए नेताओं का जाना स्वभाविक है । बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है .. क्योंकि अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान को लेना है … लेकिन जो भी होगा वह बीजेपी का सिपाही होगा।
बाइट — सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री, भाजपा