उत्तराखंडक्राइम

देहरादून में नाइट हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 57 युवक युवतियां पकड़े

– सभी का पुलिस एक्ट में किया गया चालान, मकान मालिक पर मुकदमा

 

 

-आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त जांच में हुआ पार्टी का भंडाफोड़

 

 

आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मकान में चल रही हाउस पार्टी का भंडाफोड़ किया है। मौके से कुल 57 युवक व युवतियों को पकड़ा गया। इनमें 40 युवक और 17 युवतियां शामिल हैं। इन सभी का पुलिस ने चालान किया है। जबकि, मकान मालिक महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि युवाओं यह टोली इससे पहले भी इस तरह की पार्टी कर चुकी है। मौके से भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई है।

पार्टी का आयोजन राजधानी से सटे गाजियावाला गांव में किया जा रहा था। इस पार्टी का एक निमंत्रण शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें हाउस पार्टी, सिक्रेट रूम पार्टी जैसी बातें लिखी थीं। साथ ही रजिस्ट्रेशन के तहत ही एंट्री को भी निमंत्रण में बताया गया था। इस पर आबकारी और पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से जांच की तो पता चला कि यह पार्टी कैंट थाना क्षेत्र में किसी जगह हो रही है। इसके बाद टीमों ने यहां गाजियावाला गांव के बाहर बने एक बड़े मकान में छापा मारा। यहां बाहर कई दुपहिया और चौपहिया वाहन खड़े हुए थे। अंदर से तेज संगीत की आवाज भी आ रही थी।

संयुक्त टीम ने देखा कि यहां बहुत से युवक और युवतियां पार्टी कर रहे हैं। वहां हॉल में लगे एक काउंटर पर भारी मात्रा में शराब सजाई गई थी। इनमें कुछ बोतलें खाली थीं। जबकि, करीब एक पेटी विदेशी मदिरा वहां से बरामद की गई। युवाओं में 40 युवक और 17 युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी के पुलिस एक्ट के तहत चालान किए। जबकि, मकान मालिक रजनी निवासी गाजियावाला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम का इस कार्रवाई में बड़ा सहयोग किया है। उधर, इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि आबकारी की टीम को व्हाट्सएप पर एक निमंत्रण दिखा था। इस पर पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है।

 

 

 

 

———————-

 

 

एक रात के लिए किराए पर लिया था मकान

 

 

जांच में पता चला है कि इस मकान में महिला अकेली रहती है। पार्टी के आयोजनकर्ताओं ने इस मकान को एक रात के लिए किराए पर लिया था। हालांकि, इसके लिए कितना किराया महिला को दिया गया था। इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। इससे पहले भी एक पार्टी कहीं और आयोजित की गई थी। पार्टी में एंट्री फीस एक हजार, दो हजार और तीन हजार रुपये रखी गई थी। इस फीस को चुकाने के बाद युवाओं को इसके हिसाब से ही शराब परोसी जा रही थी।

 

 

———————

 

 

अश्लील तरीके का छापा था निमंत्रण

 

 

पार्टी के आयोजनकर्ताओं निमंत्रण को भी युवाओं के लिए आकर्षक बनाने के लिए अश्लील सामग्री के साथ छपवाकर वायरल किया था। इस पार्टी को सीक्रेट रूम पार्टी भी बताया जा रहा है। इसका बाकायदा एक लिंक और मोबाइल नंबर भी इस निमंत्रण पर प्रकाशित किया गया है। इसी पर संपर्क कर युवा वहां पर इकट्ठा हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button