उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: मनरेगा कर्मियों का सीएम आवास कूच, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुई नोकझोंक

देहरादून: महात्मा गांधी मनरेगा कर्मचारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मनरेगा कर्मियों के नियमितीकरण और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई, जिससे सड़क पर हल्की नोकझोंक और नारेबाजी हुई। बाद में मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने के आश्वासन के बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ।

प्रदर्शन की शुरुआत और घटनाक्रम

शहर के दिलाराम चौक पर सुबह करीब 10 बजे प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और फिर सीएम आवास की ओर कूच किया। हाथीबड़कला में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी और धरना दिया। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की बहस भी हुई, लेकिन कोई हिंसक घटना नहीं हुई।

संगठन का कहना

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरमणी सेमवाल ने बताया कि मनरेगा कर्मियों का लंबे समय से उत्पीड़न और कम वेतन हो रहा है। कई कर्मी 10 से 18 वर्षों से मनरेगा योजना में कार्यरत हैं, लेकिन अल्प मानदेय होने के कारण परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो रहा है।

संगठन ने मुख्यमंत्री से सीधे मुलाकात और समाधान का आश्वासन मांगा, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button