उत्तराखंड
केदारनाथ की उत्सव डोली मंदिर ऊखीमठ से केदारपुरी को कर गई प्रस्थान

देहरादून।
रामचंद्र गोस्वामी
सोमवार को भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली वैदिक मंत्रोचारण के साथ अपने गद्दी-स्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारपुरी को प्रस्थान कर गयी।उत्सव डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करने के पश्चात 3 मई को फाटा में प्रवास करेगी। 4 मई को गौरीकुंड पहुँचेगी।5 मई को बाबा की डोली केदारनाथ धाम पहुँचेगी, जहां 6 मई को प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु अगले 6 माह के लिए खोल दिए जाएंगे।