पीएम किसान सम्मान निधि : उत्तराखंड के 8.21 लाख किसानों को मिली 19वीं किस्त, खातों में पहुंचे 181 करोड़ रुपये

पीएम किसान सम्मान निधि : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तराखंड के 8.21 लाख किसानों को 181 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए 19वीं किस्त जारी की।
उत्तराखंड में किसान सम्मेलन
सोमवार को देहरादून के सरखेत में आयोजित किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री के किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से भाग लिया। उन्होंने बताया कि अब तक की 18 किस्तों में प्रदेश के किसानों को कुल 2926.24 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।
किसानों को कृषि उपकरणों की सौगात
इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को फार्म मशीनरी बैंक के तहत पावर वीडर, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, ब्रश कटर, आटा चक्की, चौफ कटर और ट्रैक्टर जैसे उपकरण खरीदने के लिए सहयोग राशि के चेक बांटे।
यह भी पढ़े – BREAKING NEWS : कुसुम कंडवाल बनी रहेंगी उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष
भारत बना खाद्यान्न निर्यातक
उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत को खाद्यान्न आयात करना पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब भारत 70 देशों को खाद्यान्न निर्यात कर रहा है।
किसानों के लिए सरकार की योजनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार किसानों की आय बढ़ाने और फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि एवं बागवानी से जुड़ी कई योजनाएं चला रही है।
इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर, सचिव कृषि डॉ. एसएन पांडे, निदेशक कृषि केसी पाठक, जैविक बोर्ड के सदस्य निरंजन डोभाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, बीडीसी बालम सिंह समेत कई पंचायत प्रतिनिधि व किसान मौजूद रहे।