Uncategorizedमनोरंजन
अपने पवनदीप को लंदन के उत्तराखंडियों से मिला भरपूर प्यार

देहरादून।
उत्तराखंड के लेस्टर में हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में उत्तराखंड के पवनदीप राजन को भरपूर प्यार मिला। वहां रहने वाले उत्तराखंडी पवनदीप राजन की आवाज सुनने को भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे। साथ ही पवनदीप का जोरदार स्वागत किया गया।
उत्तराखंड समाज लेस्टर के जयपाल रावत सहित राम पंचोला, विनोद चौधरी, दौलत राणा,इंद्रमणि बलूनी, कमला बिष्ट,दीपक सिंह ने पवनदीप के आगमन पर खुशी जताई और कहा कि हमारे उत्तराखंड का बेटा यहां आया,ये हमारे लिए गौरव की बात है। कहा कि पवनदीप की आवाज में वाकई में जादू है। ये कार्यक्रम 20 फरवरी को आयोजित हुआ था।