
डोईवाला: डोईवाला क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया जब खनन सामग्री से भरा एक डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब डंपर देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा था और मनीमाई मंदिर के पास पहुंचते ही उसके ब्रेक फेल हो गए।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए डंपर चालक ने अद्भुत सूझबूझ का परिचय दिया। उसने डंपर को टोल प्लाजा की किसी व्यस्त लेन में घुसाने की बजाय, उसे टोल प्लाजा से पहले बनी पत्थर की बैरिकेडिंग से टकरा दिया, जिससे डंपर वहीं रुक गया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
इस घटना के दौरान टोल प्लाजा पर मौजूद यात्री और अन्य वाहन बाल-बाल बच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक की तत्परता और समझदारी की सराहना की। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, डंपर को हटाया गया और यातायात व्यवस्था को तुरंत सामान्य कर दिया गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों ने राहत की सांस ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक के सूझबूझ भरे कदम को एक सकारात्मक उदाहरण बताया जा रहा है।