लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब तस्कर गिरफ्तार, 5 लीटर कच्ची शराब बरामद

लक्सर: कोतवाली लक्सर पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस टीम की इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर एक और प्रहार हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोतवाली लक्सर की टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लक्सर क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस दौरान एक व्यक्ति को अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के पास से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।
– नाम: राजेंद्र पुत्र विरम सिंह
– पता: पीतपुर, थाना कोतवाली लक्सर
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में मुकदमा संख्या 678/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उप-निरीक्षक कर्मवीर सिंह, हेड कांस्टेबल शूरवीर तोमर और कांस्टेबल रविंद्र सिंह चौहान शामिल थे।
यह कार्रवाई ऑपरेशन लगाम के तहत की गई है, जो अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी जा रही है और कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।