घटनाविदेश

ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर भीषण विस्फोट, 516 लोग घायल; जांच जारी

ईरान के प्रमुख बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में शनिवार को एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसके बाद भारी आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में अब तक कम से कम 516 लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है।

धमाका शहर के महत्वपूर्ण राजाई पोर्ट पर मौजूद कंटेनरों में हुआ। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में विस्फोट के बाद उठते हुए काले धुएं के विशाल गुबार देखे जा सकते हैं। राजाई पोर्ट न सिर्फ ईरान के सबसे व्यस्त कंटेनर टर्मिनलों में से एक है, बल्कि यहां तेल टैंक और अन्य पेट्रोकेमिकल सुविधाएं भी स्थित हैं। यह पोर्ट तेहरान से लगभग 1,050 किलोमीटर दूर, रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण होर्मुज जलडमरूमध्य पर स्थित है — जहां से विश्व के कुल तेल व्यापार का करीब 20 प्रतिशत गुजरता है।

आपदा प्रबंधन प्रमुख मेहरदाद हसनजादेह ने जानकारी दी कि धमाके के तुरंत बाद बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को खाली कराने का प्रयास शुरू किया गया। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है, हालांकि अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बंदर अब्बास, जो फारस की खाड़ी के उत्तरी तट पर स्थित है, ईरान की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा केंद्र है। यह न केवल तेल निर्यात के लिए अहम है, बल्कि दुनिया भर से आयात-निर्यात गतिविधियों का भी मुख्य जरिया है। इस पोर्ट का क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीति में भी महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है।

गौरतलब है कि यह विस्फोट ऐसे समय पर हुआ है जब ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में परमाणु समझौते पर वार्ता का तीसरा दौर चल रहा है। वार्ता का नेतृत्व अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची कर रहे हैं। इस संवेदनशील समय में बंदरगाह पर हुई यह दुर्घटना कई सवाल भी खड़े कर रही है।

फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों से बचने और आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button