तेलंगाना के संगारेड्डी में केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका, 8 की मौत, 15 से अधिक घायल

संगारेड्डी : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब पासमैलारम फेज-1 क्षेत्र स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में केमिकल रिएक्टर में जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट इतना भयानक था कि फैक्ट्री का औद्योगिक शेड पूरी तरह उड़ गया और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के प्रभाव से कुछ मजदूर हवा में उछलकर करीब 100 मीटर दूर जा गिरे।
विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए मौके पर 11 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। देर शाम तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कई मजदूर अब भी फैक्ट्री के अंदर फंसे हो सकते हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घटना पर गहरा शोक जताया है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फंसे हुए श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं और सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमाके का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह केमिकल रिएक्टर में विस्फोट का मामला प्रतीत हो रहा है।