मदरसे में बाल शोषण के आरोपी मौलवी 24 घंटे में गिरफ्तार

रुड़की: हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक गंभीर बाल शोषण का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक मौलवी पर सात वर्षीय बच्चे के साथ यौन शोषण का आरोप है। पुलिस ने आरोपी नासिर पुत्र नसीर, निवासी सुल्तानपुर थाना लक्सर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
घटना के अनुसार, पीड़ित बच्चा मदरसे में पढ़ने के लिए गया था जहां आरोपी मौलवी उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा था। हालांकि, घर पहुंचकर बच्चे ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। बच्चे के पिता ने तुरंत थाने में तहरीर दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस की सक्रिय कार्रवाई से उसे जल्द ही पकड़ लिया गया।
यह मामला बाल सुरक्षा के मुद्दे को उजागर करता है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। आगे की जांच जारी है।