INDIA

अमेरिका, ब्रिटेन सहित 6 देशों ने भारत के इस राज्य की यात्रा पर लगाई पाबंदी, जानें कारण

गुवाहाटी: अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा सहित छह देशों ने असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों की यात्रा पर पाबंदी लगा दी है। इस फैसले के पीछे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को कारण बताया गया है। असम के पर्यटन मंत्री रंजीत कुमार दास ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, कनाडा और स्विट्जरलैंड ने अपने नागरिकों को असम और पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा न करने की सलाह दी है। मंत्री दास के अनुसार, असम सरकार इस पाबंदी को हटाने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में है।

मंत्री दास ने बताया कि इन देशों ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल हाल ही में असम आया था, जो इस प्रतिबंध पर पुनर्विचार कर सकता है।

इस पाबंदी का असर असम के पर्यटन पर पड़ा है। वित्त वर्ष 2022-23 में असम में 98.31 लाख पर्यटक आए थे, जबकि 2023-24 में यह संख्या घटकर 70.67 लाख रह गई। वहीं, 2024-25 में जनवरी तक यह संख्या 67.88 लाख हो चुकी है।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि सरकार विभिन्न देशों के दूतावासों से संपर्क कर रही है ताकि असम और पूर्वोत्तर के प्रति बनी नकारात्मक धारणा को बदला जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले पाँच वर्षों में यह क्षेत्र शांति पूर्ण रहा है, इसलिए यात्रा प्रतिबंधों को हटाने का समय आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button