उत्तराखंडदेहरादून

दून पुलिस ने होटल चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: डालनवाला पुलिस ने होटल के कमरे में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी हुआ लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है।

मामला

19 सितंबर 2025 को डालनवाला थाने में रवि चड्डा निवासी सोलन, हिमाचल प्रदेश ने तहरीर दी थी कि वे किसी काम से देहरादून आए थे और होटल स्टेटस इन, ओल्ड सर्वे रोड में ठहरे हुए थे। रात के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके कमरे से लैपटॉप, चार्जर, बैग, मोबाइल फोन, वाहन की चाबी, आधार कार्ड और पैन कार्ड चोरी कर लिए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कार्रवाई

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर कोतवाली डालनवाला पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जांच के आधार पर 21 सितंबर को टीम ने परेड ग्राउंड के पास से दो आरोपियों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

उदय जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल, निवासी कैनाल रोड बारीगढ़, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 20 वर्ष

लक्की कुमार पुत्र देवराज कुमार, मूल निवासी ग्राम सांसों, थाना पावो, जिला पौड़ी गढ़वाल, हाल निवासी कैनाल रोड नालापानी, देहरादून, उम्र 19 वर्ष

बरामद सामान

लेनोवो कंपनी का लैपटॉप (काले रंग का) बैग सहित

लैपटॉप चार्जर

स्कूटी (संख्या UK07HE4180)

मोबाइल फोन (रेडमी – काला, रेडमी – सफेद, रेडमी – ब्लू, सैमसंग – स्काई ब्लू, मोटोरोला – काला/सफेद)

पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल

उपनिरीक्षक रवि प्रसाद कवि, चौकी प्रभारी करनपुर

कान्स्टेबल विजय सिंह

कान्स्टेबल पंकज मलासी

कान्स्टेबल संदीप कुमार

कान्स्टेबल विनय कुमार

कान्स्टेबल आशीष (SOG, सर्विलांस टीम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button