
देहरादून 11 जुलाई। सुबे के कृषि मंत्री और जनपद उधमसिंहनगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने वीरवार को दूरभाष पर उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी उदयराज सिंह से वार्ता कर जनपद में आपदा राहत कार्यो की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 हजार परिवारों को 5-5 हजार की त्वरित राहत राशि दी जा रही है। भारी बारिश के कारण खटीमा में 2000 दुकानों में नुकसान होने के कारण उन्हें भी सहायता दी जा रही है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार संकट की घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है और आपदा राहत कार्यो में जनपद का प्रत्येक अधिकारी दिन-रात लगा हुआ है।