नाबालिग मोबाईल झपटमार और बाईक चोर गिरफ्तार-एक बाईक और छह मोबाइल बरामद
पिरान कलियर।पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल झपटने और बाइक चोरी करने वाले तीन चोरो को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी की गई एक बाइक और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि नरेंद्र कुमार निवासी पिरान कलियर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 2 अगस्त की दोपहर में वह धनौरी में शिव मंदिर पर गंगा जल चढ़ाने के लिए गया था।इस दौरान मंदिर के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है
पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी थी।सीसीटीवी कैमरों की मदद और मुखबिर की सूचना पर पुलिस में फरीदन निवासी बाधा रोड सोत बी कोतवाली रुड़की और दो नाबालिग किशोरों को धनौरी तिरछे पुल के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल और झपटमार कर छीनने गए 6 अलग अलग कंपनियों के मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, रविद्र बालियान,सोनू चौधरी, अमित कुमार, वसीम अहमद, अजय काला,तेजपाल,विजय पाल, सुनील चौहान शामिल रहे।