
मसूरी न्यूज़: दून जा रहे यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के काफिले को पुलिस ने रोका, समर्थक जगह-जगह फंसे।
संवाद न्यूज एजेंसी, मसूरी (देहरादून): यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के काफिले को पुलिस ने मसूरी-देहरादून मार्ग चुनाखाला के पास रोक दिया। पुलिस का कहना है कि जेसीबी मशीन खराब होने से सड़क बंद है, लेकिन विधायक संजय डोभाल ने आरोप लगाया कि सरकार उनके घेराव कार्यक्रम को रोक रही है।
डोभाल ने कहा कि उनके समर्थकों को पुलिस जगह-जगह रोक रही है। इसके बाद वह समर्थकों के साथ पैदल देहरादून के लिए निकल पड़े। सड़क बंद होने से घंटों तक लोग फंसे रहे और दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।