Uncategorizedमनोरंजन

मिस परफेक्ट टेन और मिस ओसम लेग्स सब टाइटल का आयोजन

देहरादून : सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से सोमवार को सेंटरियो मॉल में मिस उत्तराखंड-2025 के सब कॉन्टेस्ट मिस परफेक्ट टेन और मिस ओसम लेग्स का आयोजन किया गया। इस दौरान ऑडिशन में चुनी गई राज्यभर की करीब 36 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया।

सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से उत्तराखंड में करीब 20 सालों से मिस उत्तराखंड पीजेंट का आयोजन कराया जा रहा है। मिस उत्तराखंड-2025 की तैयारिया भी जोरो पर हैं। इसी क्रम में ऑडिशन के बाद सोमवार को न्यू कैंट रोड स्थित सेंटरियो मॉल के सोशल क्लब में ये सब कॉन्टेस्ट आयोजित हुए।जिसमें देहरादून सहित, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, खटीमा आदि जगहों की युवतियों ने हिस्सा लिया।इस दौरान उन्होंने अपनी स्किन के बारे में बताया। इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि पहली बार मिस उत्तराखंड की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहले तक इस कॉन्टेस्ट में भागीदारी निभाने के लिए दिल्ली जाकर अलग से ऑडिशन देना होता था, लेकिन ये पहला मौका होगा जबकि मिस उत्तराखंड-2025 की विनर को सीधे ही फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में एंट्री मिल जाएगी।

उन्होंने बताया कि अलग-अलग सब कॉन्टेस्ट के बाद जुलाई में ग्रैंड फिनाले का आयोजन हयात सेंट्रिक में किया जाएगा। डायरेक्टर राजीव मित्तल ने बताया कि ये वाकई में हमारे लिए बेहद ही गौरव की बात होगी, जबकि यहां की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री मिल सकेगी।और इससे इस बार की प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक है। इस मौके पर जजेज की भूमिका में मिस उत्तराखंड 2024 की थर्ड रनरअप काव्या सती, मिस बॉलीवुड और मिस फैशन दीवा -2024 अनन्या भंडारी, मिसेज इंडिया दीवा- 2021 चांदनी देवगन जजेज की भूमिका में रहे। साथ ही कोरियोग्राफर जैज पुष्कर सोनी, कॉर्डिनेटर हिमानी रावत, न्यू एरा से राजीव कौशिक आदि उपस्थित ने विशेष सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button