देहरादून: कालसी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर से एक हजार से अधिक लोग लाभान्वित

देहरादून: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा कालसी के दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्र में एक व्यापक बहुउद्देशीय/न्यू मॉड्यूल शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की मुख्य अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी और न्यायमूर्ति मंजू तिवारी थीं।
शिविर में जिला जज देहरादून प्रेम सिंह खिमाल व नीमा खिमाल, सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड प्रदीप मणि त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर मनोज शर्मा सहित जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष बार एसोसिएशन विकासनगर चौधरी विजय पाल ने भी शिविर में सहयोग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय न्यायमूर्ति द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और स्थानीय लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सीमा डुंगराकोटी ने बताया कि इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविरों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय जनता को उनके विधिक और सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग और ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न जांच-परीक्षण और दवाइयों का वितरण हुआ। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, सारा साए प्राइवेट लिमिटेड सेलाकुई, शिरडी साई हरि मूर्ति सेवा धाम ऋषिकेश, जयराम ट्रस्ट ऋषिकेश, गायत्री परिवार विकासनगर सहित कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।
शिविर के दौरान स्थानीय लाभार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और स्कूली छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर सेट, टैबलेट, लेजर प्रिंटर, आरओ, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, किशोरी किट, हिमालयन बेबी किट, न्यू पहल किट, फर्स्ट एड किट, स्टेशनरी सेट, इम्युनिटी बूस्टर किट, सोलर लैंप, छाते, कंबल, टिफिन व वाटर बॉटल और स्कूल बैग का वितरण किया गया।
दिव्यांगजनों के लिए समाज कल्याण विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा व्हील चेयर, बैसाखी, वॉकर, कमर दर्द की बेल्ट, छड़ी और कान की मशीन का वितरण भी किया गया। नारायण स्वयं सहायता समूह धोईरा और ग्राम्य विकास विभाग कालसी द्वारा चेक का वितरण हुआ। बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी सहयोग प्रदान किया।
शिविर के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण किया गया। माननीय न्यायमूर्ति और अन्य अतिथियों द्वारा शिविर में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर सभी सरकारी विभागों और गैर-सरकारी संगठनों का उत्साहवर्धन किया गया। न्यायमूर्ति द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। शिविर की स्वच्छता व्यवस्था के लिए 7 पर्यावरण मित्रों को उनके निःस्वार्थ सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इस मेगा शिविर से एक हजार से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हुए।