नई टिहरी: ‘रेफरल सेंटर’ बना बौराड़ी जिला अस्पताल; एंबुलेंस और ऑक्सीजन के इंतजार में महिला ने तोड़ा दम, धरने पर बैठे पालिका अध्यक्ष

नई टिहरी (30 जनवरी 2026): टिहरी के बौराड़ी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की एक और दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। एंबुलेंस में देरी और ऑक्सीजन की कमी के चलते एक महिला मरीज की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत भी परिजनों के समर्थन में अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
![]()
जानकारी के मुताबिक, बीती रात रेखा देवी नाम की महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें आनन-फानन में बौराड़ी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। डेढ़ घंटे का इंतजार: परिजनों का आरोप है कि रेफर करने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस ही उपलब्ध नहीं हो सकी। परिजन इधर-उधर भटकते रहे। खाली सिलेंडर: जब डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस मिली भी, तो उसमें रखा ऑक्सीजन सिलेंडर खाली था। हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण रेखा देवी ने दम तोड़ दिया। पालिका अध्यक्ष ने रातभर किए फोन, फिर भी नहीं मिली मदद घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत रात में ही सक्रिय हो गए थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन कर एंबुलेंस की व्यवस्था करने की कोशिश की, लेकिन सरकारी सिस्टम की सुस्ती के कारण समय पर मदद नहीं मिल सकी। नाराज पालिका अध्यक्ष आज सुबह परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा, “जिला अस्पताल आज सिर्फ एक शोपीस और रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है।”अस्पताल प्रभारी का बयान हंगामे के बाद अस्पताल प्रभारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, “अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो उसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को भेजी जाएगी और सख्त कार्रवाई होगी।”