देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी

देहरादून: जनपद देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्राप्त नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, चुनाव की शुरुआती दो दिनों में ही उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली है।(पंचायत चुनाव)
जिले के सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के कुल 4050 पदों के लिए निर्वाचन होना है। अब तक 4060 नामांकन पत्रों का विक्रय हो चुका है, जबकि 1068 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं।
नामांकन पत्र जमा करने की विस्तृत स्थिति के अनुसार, ग्राम पंचायत सदस्य के 452 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जबकि इस श्रेणी में कुल 3395 पद हैं। प्रधान ग्राम पंचायत के 384 नामांकन पत्र जमा हुए हैं, जबकि कुल 409 पद भरे जाने हैं। सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए 201 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, जबकि कुल 220 पद हैं। सदस्य जिला पंचायत के लिए 31 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं, जबकि इस श्रेणी में कुल 26 पद हैं।
यह आंकड़े दर्शाते हैं कि पंचायत चुनावों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अच्छी भागीदारी हो रही है। नामांकन प्रक्रिया जारी रहने के साथ आने वाले दिनों में और भी अधिक उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की संभावना है।