उत्तराखंड
सिलक्यारा टनल के लिए अब भगवान का सहारा
उत्तरकाशी
आस्था बड़ी चीज है जब सात दिन के बाद भी टनल से श्रमिकों को नही निकाला जा सका तो आज इस मन्दिर की स्थापना सुरंग के बगल में कर दी गई है जिसकी यहां के ग्रामीण मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का मानना था की पोखनाथ का मंदिर यहां स्थापित किया जाए। तभी यहां सुख चैन से काम चल सकेगा । कल जब NHIDCL के डायरेक्टर से बात पूछी तो कल वो अनजान थे लेकिन आज इस मंदिर को यहाँ स्थापित कर दिया गया है। जेसीबी मशीन से मलवा हटाया गया और इस मंदिर को पूरे विधि विधान से यहां पर इस उम्मीद के साथ स्थापित किया गया है की जल्द श्रमिकों को इस टनल से बाहर निकाला जाएगा ।