देहरादून

हरेला पर्व पर पिटकुल द्वारा 2025 पौधों का वृक्षारोपण, हरियाली और पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

देहरादून:  उत्तराखण्ड के पारंपरिक लोकपर्व हरेला के अवसर पर पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (पिटकुल) द्वारा प्रदेशभर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी के नेतृत्व में पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन परिसर देहरादून सहित कुमाऊं और गढ़वाल के क्षेत्रीय, मण्डल, खण्ड, उपखण्ड कार्यालयों में कुल *2025 पौधे रोपे गए*, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति पिटकुल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने सभी कर्मचारियों को पर्व की शुभकामनाएं दीं और वृक्षारोपण करते हुए सभी को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए इस आह्वान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण एक जनआंदोलन बन चुका है। इसी क्रम में पिटकुल के कर्मचारियों से अपने घरों, कार्यालयों और आस-पास के क्षेत्रों में भी पौधारोपण करने का अनुरोध किया गया।

प्रबंध निदेशक ने हरेला पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल हरियाली का उत्सव नहीं बल्कि प्रकृति, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य का पर्व है। पेड़-पौधों से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि यह कार्बन डाइऑक्साइड के अवशोषण में भी सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने आस-पास वृक्ष लगाकर पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग देना चाहिए।

पिटकुल को इस वृक्षारोपण अभियान में देहरादून वन प्रभाग द्वारा 500 पौधे और अन्तर्मन परिवार सोसाइटी द्वारा 1000 पौधे उपलब्ध कराए गए, जिनके लिए प्रबंध निदेशक ने प्रभागीय वन अधिकारी नीरज कुमार शर्मा एवं संस्था की संस्थापक सुषमा बछेती का आभार जताया।

मुख्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अभियंता कमलकान्त, ईला चन्द, अनुपम सिंह, महाप्रबंधक अशोक कुमार जुयाल, मनोज कुमार, शालू जैन, विवेकानन्द, अधीक्षण अभियंता पंकज कुमार, सूर्यप्रकाश आर्य, मन्त राम, नीरज पाठक, शायमा कमाल, अधिशासी अभियंता मीनाक्षी भारती, राजीव सिंह, जगबीर सिंह, बलवंत सिंह पांगती, रविंद्र कुमार, दीपक कुमार, दिपेश रोहिला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर पौधारोपण किया।

इसके अतिरिक्त, पिटकुल के गढ़वाल व कुमाऊं क्षेत्र के सभी मण्डलों, उपकेन्द्रों, परियोजनाओं और इकाइयों में भी हरेला पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया गया और वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button