देहरादून
अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने इनरव्हील क्लब की ओर से जीजीआईसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस मौके पर छात्राओं ने ,अध्यापकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह दिन बालिकाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने, लड़कियों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, करियर के लिए मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर साल 11 अक्तूबर को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर दुनियाभर की महिलाओं को उनके अधिकार और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया जाता है।
प्रधानाचार्या जीजीआईसी प्रेमलता बौडाई ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया बालिकाएं देश का भविष्य है बहुत ही सुखद अवसर है बालिकाओं के साथ कार्य करना अगर हर बालिका को यह पता चल जाए कि शिक्षा कितनी महत्त्वपूर्ण है तो जरूर समाज जागरूक होगा। वे अपने अधिकारों को जानेगी और समाज की उन्नति होगी । इस मौके पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष निर्मल गोयल ने अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएँ दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर इनरव्हील क्लब के अन्य मेंबर भी मौजूद रहे ।