ऑपरेशन सिंदूर: प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों की तारीफ की, पूरी कैबिनेट ने मेज थपथपाकर किया स्वागत

नई दिल्ली: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों की खुलकर सराहना की। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पूरी कैबिनेट ने मेज थपथपाकर सेना की कार्रवाई और प्रधानमंत्री के नेतृत्व का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है और देश की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी कैबिनेट को दी।
ऑपरेशन सिंदूर: नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त
मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित अड्डा और लश्कर-ए-तैयबा का मुरीदके स्थित केंद्र भी शामिल था। इस ऑपरेशन को खास खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया, और आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा गया।
पहलगाम हमले का बदला
यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी संगठन है। हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वे कार्रवाई के तरीके, समय और लक्ष्य तय करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं।
पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक
सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी अलग से मुलाकात की और मौजूदा हालात पर चर्चा की। सरकार की ओर से यह संकेत साफ है कि आतंकवाद के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।