देहरादून
शुक्रवार को न्यूज बुलेटिन की टीम रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर पलटन बाजार पहुंची। जहां हमने अनेक प्रकार की सुंदर राखियां देखी ।
दुकानदारों ने बताया की राखियों की मांग बाजार में कोरोना काल के बाद से ज्यादा हो रही है। बढ़ती संख्या में लोग राखियां लेने आ रहे हैं। बच्चो के लिए कार्टून, ड्रैगन, पॉप अप और लाईट वाली राखियां है। भाईयों के लिए फैंसी, रुद्राक्ष और जर्कन राखियां आई है।
रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें अपने भाईयों की लम्बी आयु की कामना के साथ उनके कुशल स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हैं।